हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

IAS ऑफिसर नवराज संधू बनी हरियाणा की नई गृह सचिव, सेवानिवृत्त हुए एस.एस. प्रसाद

बुधवार को हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवराज संधू को गृह सचिव नियुक्त किया. साल 1984 बैच की हरियाणा कैडर की अधिकारी नवराज संधू को अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.

IAS ऑफिसर नवराज संधू

By

Published : Jul 31, 2019, 11:31 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवराज संधू को गृह सचिव नियुक्त किया है. एसीएस एस.एस. प्रसाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए, जिसके बाद रिक्त पद पर ये तैनाती की गई है.

संधू समेत 7 IAS अधिकारियों के तबादला

गृह विभाग के अलावा संधू को न्याय विभाग के प्रशासन, जेल, आपराधिक जांच की जिम्मेदारी भी दी गई है. एक महीने पहले आईएएस अधिकारी केशनी आनंद अरोड़ा राज्य की मुख्य सचिव नियुक्त की गयी थी. संधू के अलावा हरियाणा सरकार ने बुधवार को छह आईएएस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग का आदेश भी जारी किए हैं.

करियर की शुरुआत

नवराज संधु ने साल 1984 में भारतीय प्रशासनिक सेवा ज्वाइन की थी. वे अपने बैच में तीसरे रैंक पर थीं, वहीं महिलाओं के बीच टॉपर रही. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है. राजनीतिक विज्ञान के साथ उन्होंने सामाजिक विज्ञान में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है. संधू ने अपने करियर की शुरूआत नारायणगढ़ और अंबाला में बतौर एसडीएम की. इसके बाद वह रेवाड़ी और अंबाला की उपायुक्त भी रह चुकी हैं. उन्होंने सरकारी सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

इन पदों को भी संभाल चुकी हैं संधू

उन्हें बीपीएस महिला विश्वविद्यालय सोनीपत में बतौर कुलपति कार्य करने का भी अवसर मिला. उन्होंने विभिन्न विभागों में प्रधान सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसे कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयूष और सहकारिता में काम किया है. उन्होंने पंचायत विभाग के कार्यकाल के दौरान पंचायती चुनावों में उम्मीदवारों के लिए शिक्षा को अनिवार्य किया. हालांकि नवराज संधू का कार्यकाल भी 2 महीने के बाद ही पूरा हो रहा है और वह भी सेवानिवृत्त होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details