चंडीगढ़: साल 2007 में दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण करने के मामले में चंडीगढ़ कोर्ट ने शिक्षक को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोषी शिक्षक को चार साल की सजा सुनाई है. दोषी सरकारी स्कूल में हिंदी का शिक्षक था. चंडीगढ़ कोर्ट ने दोषी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मार्च 2007 में चंडीगढ़ में रहने वाले शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी दो नाबालिग बेटियां लापता हो गई है.
शख्स ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटियां मंदिर में पूजा के लिए शाम करीब 7 बजे घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. नाबालिग के पिता ने पहले तो अपने स्तर पर उन्हें ढूंढने की कोशिश की. जब लड़कियां नहीं मिली तो शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी. शख्स ने शक जताया कि उसकी बेटी को उसके हिंदी शिक्षक ने बहकाया होगा.