चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) के मुताबिक शनिवार को दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिन का अधिकतम तापमान जहां 16 से बढ़कर 19.4 डिग्री तक पहुंचा. वहीं रात का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से बढ़कर 3.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जिससे प्रदेशवासियों को सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि सुबह के वक्त सड़कों पर घना कोहरा देखने को मिला. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.
दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. अल सुबह हरियाणा के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्दी चादर चढ़ी दिखाई दी. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है. हरियाणा में सर्द हवाओं (cold wave in haryana) की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोल्ड वेव की वजह से दिनभर ठिठुरन बनी रहती है.