चंडीगढ़ अर्जुन ऑवार्ड-2020 के नामों की घोषणा हो चुकी है. जिन 27 खिलाड़ियों को अर्जुन ऑवार्ड के लिए चुना गया है. उनमें हरियाणा के तीन खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है. हरियाणा की शूटर मनु भाकर, बॉक्सर मनीष कौशिक और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
बता दें कि, अर्जुन पुरस्कार के लिए हरियाणा के इन तीन खिलाड़ियों के अलावा महिला पहलवान साक्षी मलिक के नाम की भी सिफारिश की गई थी.
कौन हैं शूटिंग चैंपियन मनु भाकर ?
मनु हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता रामकिशन भाकर मरीन इंजीनियर रहे हैं, लेकिन बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप-2019 में देश के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. उस वक्त 17 साल की मनु ने 244.7 के जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ ये पदक जीता अपने नाम किया था.
मनु की बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां
- मार्च 2018 में मैक्सिको में आयोजित सीनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता.
- मार्च 2018 में सिडनी में आयोजित जूनियर वर्ल्ड कप में चार गोल्ड जीते.
- अप्रैल 2018 में गोल्डकोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता.
- आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप-2019 में देश के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.
- इसके अलावा 2019 में आयोजित तीन अलग-अलग स्पर्धा में तीन गोल्ड मेडल जीते.
जानिए कौन हैं मनीष कौशिक?