चंडीगढ़: मंगलवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और कहा कि मैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गैंगस्टर संपत नेहरा का वकील बोल रहा हूं. चंडीगढ़ के कजेहड़ी स्थित होटल में गैंग के शार्प शूटर ठहरे हुए हैं, वे एसएसपी कुलदीप सिंह चहल की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं.
पुलिस कंट्रोल रूम में इस सूचना के बाद आनन-फानन में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने वाली ऑपरेशन सेल की टीम, क्राइम ब्रांच टीम, एसएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा, सेक्टर-36 थाना के एसएचओ सहित भारी पुलिस बल ने होटल के सामने पहुंचकर घेराबंदी की.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा फर्जी एनकाउंटर का डर, कोर्ट से सुरक्षा मांगी
मंगलवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी की हत्या की साजिश की जानकारी व्यक्ति ने दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल में कुछ नहीं मिला. कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर भी स्वीच्ड ऑफ था. पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर निकाला तो वो चोरी के मामले में गिरफ्तार शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड निकला.
इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को ढूंढ निकाला. पुलिस की पड़ताल में कॉल करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला. पुलिस अधिकारी इस दावे के बावजूद कॉल करने वाले का नाम बताने से इंकार कर रही है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.
फेसबुक पर मिली थी एसएसपी को धमकी
इसी तरह एसएसपी कुलदीप चहल को पहले भी सोशल मीडिया पर धमकी मिल चुकी है. हालांकि, बाद में पोस्ट हटा दिया गया था. धमकी वाली पोस्ट में लिखा था कि आप सबको पता ही है कि अपने लॉरेंस बिश्नोई भाई को चंडीगढ़ लाने की तैयारी हो रही है, पर भाई के दिल में है कि ये लोग उसका एनकाउंटर ना कर दें.