हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वोट जुटाने के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने कसी कमर, जानिए कौन कहां करेगा प्रचार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. ऐसे में राजनीतिक दलों के उम्मीदवार प्रचार के आखिरी राउंड में अपना पूरा दम लगाकर जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 10, 2019, 8:14 AM IST

चंडीगढ़: चुनाव प्रचार को लेकर एक ओर जहां उम्मीदवारों ने कमर कस ली है तो वहीं स्टार प्रचारक भी सड़कों पर उतर आए हैं. आज हरियाणा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री समेत और भी कई दिग्गज नेता चुनावी रण में नजर आएंगे.

रोहतक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोहतक में रैली करेंगे. पीएम बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जनसभा कर जनसमर्थन जुटाएंगे. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पार्टी के उम्मीदवार और बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

चंडीगढ़
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान राहुल कांग्रेसी उम्मीदवार पवन बंसल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

सोनीपत
हरियाणा में आज लोकसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. इसी कड़ी में सोनीपत से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रैली करेंगे. हुड्डा गोहाना में जनसभा को संबोधित कर वोट जुटाएंगे.

वहीं गोहाना की नई सब्जी मंडी ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी की ‘सामाजिक भाईचारा रैली’ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

जींद
जननायक जनता पार्टी आज हूडा ग्राउंड में जींद को राजधानी बनाओ रैली करेगी. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेजेपी उम्मीदवार चुनाव प्रचार भी करेंगे.

हिसार
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बरवाला में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनावी प्रचार कर रैली करेंगे. वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आज हिसार में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान दुष्यंत जनसंपर्क कर वोट अपील करेंगे.

फरीदाबाद
आम आदमी पार्टी और जेजेपी के सयुंक्त उम्मीदवार नवीन जयहिंद के चुनाव प्रचार के लिए फरीदाबाद और पलवल में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. इस दौरान फूलों के साथ केजरीवाल सरकार के कामों की लिस्ट की पर्चियां भी जनता पर फेंकी जाएगी.

कैथल
कुरुक्षेत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी कैथल शहर में रोड शो करेंगे. रोड शो उदय सिह किले से शुरू होकर अनाज मंडी में खत्म होगा.

चरखी दादरी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दादरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान शाह रैली में शामिल होकर धर्मबीर सिंह के लिए वोट मांगेंगे.

भिवानी
परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बवानीखेड़ा हलके के गांवों का दौरा करेंगे. पंवार हिसार से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details