हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुली चुनौती देकर पंजाब से निकला लक्खा सिधाना, ढाई सौ गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचेगा दिल्ली

दिल्ली उपद्रव का मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना एक बार फिर दिल्ली आ रहा है. लक्खा अपने लंबे चौड़े काफिले के साथ पंजाब से देश की राजधानी के लिए रवाना हुआ है.

lakha sidhana rally punjab
खुली चुनौती देकर पंजाब से निकला लक्खा सिधाना

By

Published : Apr 9, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 6:38 AM IST

चंडीगढ़/संगरूर:दिल्ली पुलिस जिस एक लाख के इनामी और 26 जनवरी को लाल किले पर हुए उपद्रव के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है, वो लक्खा सिधाना पंजाब के संगरूर से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. सिधाना ने खुला चैलेंज दिया है कि वो शनिवार (10 अप्रैल) को केएमपी (कुंडली-माानेसर-पलवल) हाईवे जाम करने आ रहा है.

जिस वक्त लक्खा सिधाना पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हुआ, उस वक्त उसके साथ नौजवानों का काफिला था. करीब ढाई सौ गाड़ियों के साथ लक्खा दिल्ली के लिए निकला है.

खुली चुनौती देकर पंजाब से निकला लक्खा सिधाना

ये भी पढ़िए:कल KMP एक्सप्रेस-वे 24 घंटे बंद रखेंगे किसान, पुलिस ने की इन रूटों का इस्तेमाल करने की अपील

इस दौरान लक्खा ने कहा कि उसे गिरफ्तारी का बिल्कुल भी डर नहीं है और जब सरकार के खिलाफ संघर्ष होता है तो सरकार पर्चे भी करती है और गिरफ्तार भी करती है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लक्खा सिधाना ने कहा कि भले वो गिरफ्तार हो जाए, लेकिन ये आंदोलन लक्खा सिधाना की वजह से नहीं है बल्कि लक्खा इस आंदोलन की वजह से है और ये आंदोलन उसकी गिरफ्तारी के बाद भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़िए:दिल्ली हिंसा में मुख्य आरोपी लक्खा ने फेसबुक लाइव कर दी खुली चेतावनी, '10 अप्रैल को करेंगे केमपी जाम'

बता दें कि किसानों की ओर से आज केएमपी 24 घंटे के लिए जाम करने की चेतावनी दी गई है. जिसमें शामिल होने के लिए लक्खा सिधाना पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. जानकारी के मुताबिक लक्खा अपने काफिले के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचेगा.

Last Updated : Apr 10, 2021, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details