चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में नौकरी में फर्जीवाड़ा (interview fraud in haryana assembly) मिलने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja Congress State President) ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है. ये सरकार घोटालों की सरकार है. तीन दर्जन पेपर लीक होने के बाद अब इस सरकार में फर्जी नियुक्ति पत्र व इंटरव्यू लेटर जारी करने का मामला सामने आया है.
फर्जी नियुक्ति पत्र व इंटरव्यू लेटर जारी करने वाले इस रैकेट ने बेरोजगार युवाओं को फंसाकर नौकरी के नाम पर उनसे लाखों रुपये वसूले हैं. इस सरकार में निरंतर फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं. बिना किसी सरकारी संरक्षण के यह मुमकिन नहीं है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए. कुमारी सैलजा ने कहा कि लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और रद्द हो रहे हैं. पात्र युवाओं की उम्र निकलती जा रही है. इस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.
युवाओं को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और गठबंधन सरकार झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं. आज हरियाणा के युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है.