हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी वायनाड़ से जीतें तो ईवीएम ठीक, अमेठी से हारें तो खराब- किरण खेर

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. किरण खेर ने अपनी जीत के लिए चंडीगढ़ वासियों को धन्यवाद किया. साथ ही ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा.

किरण खेर, सांसद, चंडीगढ़

By

Published : May 24, 2019, 4:28 AM IST

Updated : May 24, 2019, 7:11 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने चंडीगढ़ से बड़ी जीत हासिल की है. बता दें कि किरण खेर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल को 46,970 मतों से हराया है. जैसे ही किरण खेर की जीत सुनिश्चत हुई उन्होंने कहा कि वो इस जीत के लिए चंडीगढ़ की जनता का धन्यवाद करती हैं.

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने एक बार फिर से उनमें अपना विश्वास जताया है और उन्हें फिर से जीत दिलवाई है. जिसके लिए उन्होंने आभार प्रकट किया. ईवीएम पर उन्होंने कहा की ये सब कांग्रेस की बहानेबाजी है, क्योंकि जब पंजाब में और मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जीत दर्ज की तब ईवीएम ठीक थी और आज बीजेपी विजय हुई है तो ईवीएम खराब हो गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

साथ ही किरण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि अमेठी में राहुल गांधी हार गए हैं. तो वहां वो कहेंगे कि ईवीएम खराब है और वायनाड में अगर वो जीत गए तो वहां ईवीएम भी ठीक हो जाएगी.

खेर ने कहा कि ये सब बातें कांग्रेस अपनी हार को छिपाने के लिए कर रही है. चंडीगढ़ के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जमीनी स्तर पर काम किए हैं और चंडीगढ़ के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाई है. इसी का नतीजा है कि बीजेपी ने फिर से चंडीगढ़ में कमल खिलाया है.

Last Updated : May 24, 2019, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details