हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम ने महिलाओं की सुरक्षा,शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर पेश किया बजट: कमलेश ढांडा

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इस बजट को कल्याणकारी बजट बताया है. ढांडा ने कहा कि ये बजट किसान,मजदूर और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है.

kamlesh dhanda reaction budget
सीएम ने महिलाओं की सुरक्षा,शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर पेश किया बजट: कमलेश ढांडा

By

Published : Mar 13, 2021, 7:20 AM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा बजट-2021: आपके काम की 21 बड़ी घोषणाएं यहां पढ़िए

इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बातचीत की जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनता के हित का बजट पेश किया गया है.

सीएम ने महिलाओं की सुरक्षा,शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर पेश किया बजट: कमलेश ढांडा

ये भी पढ़ें:बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा

कमलेश ढांडा ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 13 प्रतिशत बजट में बढ़ोतरी हुई है. ढ़ांडा ने कहा कि मनोहर सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के हित के बारे में सोचते हुए कुछ अहम फैसले लिए है. उन्होंने कहा कि सीएम ने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये बजट पेश किया है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा ये बजट- दुष्यंत चौटाला

कमलेश ढांडा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने महिला योजनाओं के तहत गरीब परिवार की लड़कियों को सेनेट्री नैपकिन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है जो कि एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट एक कल्याणकारी बजट है और सबके हित का बजट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details