हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पटरी पर लौट रहा है ज्वेलर्स का व्यापार, ग्राहकों को सता रहा भाव बढ़ने का डर

लॉकडाउन के वक्त ज्वेलर्स कारोबारियों पर क्या असर पड़ा और अब ज्वेलर्स कारोबार किस और जा रहा है. इसे लेकर हमने चंडीगढ़ में कुछ ज्वेलर्स से बातचीत की. उनका कहना है कि जाहिर सी बात है लॉकडाउन के दौरान काम ठप रहा. अब राहत ये है कि करीब 40 फिसदी काम शुरु हो चुका है.

Jewelers work in Chandigarh during unlock and lockdown
Jewelers work in Chandigarh during unlock and lockdown

By

Published : Aug 1, 2020, 7:55 PM IST

चंडीगढ़ः देश दुनिया में ऐसा कोई भी व्यवसाय नहीं रहा जिस पर कोरोना की मार न पड़ी हो. अनलॉक के बाद धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है, ईटीवी भारत उस हर तबके की बात कर रहा है, जिस पर कोरोना की मार पड़ी है या अब भी पड़ रही है. इसी कड़ी में आज हम जिक्र करेंगे ज्वेलर्स कारोबारियों का.

धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा कारोबार

लॉकडाउन के वक्त ज्वेलर्स कारोबारियों पर क्या असर पड़ा और अब ज्वेलर्स कारोबार किस और जा रहा है. इसे लेकर हमने चंडीगढ़ में कुछ ज्वेलर्स से बातचीत की. उनका कहना है कि जाहिर सी बात है लॉकडाउन के दौरान काम ठप्प रहा. अब राहत ये है कि करीब 40 फिसदी काम शुरु हो चुका है.

पटरी पर लौट रहा है ज्वेलर्स व्यापार

इसके अलावा चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के मेम्बर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सूरज चौहान ने बताया कि लोकडाउन के दौरान परेशानी जरुर झेलनी पड़ी, लेकिन अब बाजार खुलने के बाद धीरे-धीरे काम वापस लौटने लगा है.

ग्राहकों का डर

इसके बाद कुछ गिने-चुने ग्राहकों पर हमारी नजर पड़ी तो उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि सोना आने वाले समय 70 से 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम जा सकता है इसलिए हम सोना खरीदने पहुंचे है..

हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता कि आने वाले समय में सोना 80 हजार तक जा सकता है. अभी का भाव हम आपको जरुर बता सकते हैं. 24 कैरेट सोने का इस वक्त करीब 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी करीब 63,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. भले ही शादी-विवाह में लोगों की ज्यादा भीड़ पर मनाही हो, लेकिन लोग आभूषण खरीदने के लिए आर्डर जरुर दें रहें हैं. जिसके चलते सोना कारोबारियों का काम धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है.

पढ़ेंःकोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने वाले योद्धाओं के साथ हो रहा ऐसा सलूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details