चंडीगढ़: हरियाणा को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए आज दुबई में इन्वेस्ट हरियाणा रोड शो (invest haryana roadshow in dubai) का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुए इस रोड शो में संयुक्त अरब अमीरात के व्यापारिक समुदाय मौजूद रहे. रोड शो के दौरान राज्य की प्रमुख परियोजनाओं जैसे गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी, नांगल चौधरी में इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब, हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब और इंटीग्रेटेड मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर तथा सोहना में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर के बारे में जानकारियां दी गई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने और उद्योगपतियों की सुविधाओं हेतू की गई विभिन्न पहलों से अवगत करवाया. इन पहलों में सेक्टर-केंद्रित निवेशक-अनुकूल नीतियों, जीआईएस लैंड बैंक, निवेशक सुविधा प्रकोष्ठ, सिंगल रूफ क्लीयरेंस मैकेनिज्म, सेवाओं का समयबद्ध वितरण, शिकायत निवारण प्रणाली शामिल हैं. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये सब योजनाएं निवेशकों के लिए हरियाणा को पसंदीदा प्रमुख गंतव्य के रूप में उभारने और प्रदेश में सुगम कारोबारी माहौल बनाने के लिए शुरू की गई हैं.
दुबई में इन्वेस्ट हरियाणा रोड शो का आयोजन सीएम मनोहर लाल ने राज्य के विकास के अपने विजन के बारे में बताया कि प्रदेश में आधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों, भविष्योन्मुखी उद्योगों, निम्न कार्बन हरित बुनियादी ढांचे और ईज ऑफ लिविंग पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा. उन्होंने यूएई और भारत के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक संबंधों पर भी प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात के निवेशक समुदाय को हरियाणा की विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करने और राज्य व संयुक्त अरब अमीरात के मध्य विश्वास एवं सहयोग पर दीर्घकालिक संबंध मजबूत बनाने के लिए भी आमंत्रित किया.
सीएम मनोहर लाल ने अपनी दुबई यात्रा (cm khattar dubai tour) के दौरान अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) के साथ हरियाणा में निवेश के प्रमुख अवसरों पर विस्तृत चर्चा की. एडीआईए दुनिया के सबसे बड़े निवेश प्राधिकरणों में से एक है. इस दौरान हरियाणा को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने और राज्य की बड़ी व प्रमुख परियोजनाओं में निवेश करने के अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया. एडीआईए ग्रुप ने हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना की और परियोजनाओं में गहरी दिलचस्पी दिखाई.
सीएम खट्टर ने यूएई के व्यापारिक समुदाय से की बैठक 1976 में स्थापित एडीआईए एक सॉवरेन वेल्थ फंड है, जो लंबी अवधि के मूल्य निर्माण पर केंद्रित रणनीति के माध्यम से अबू धाबी सरकार की ओर से धन का निवेश करती है. मुख्यमंत्री ने अबू धाबी में एल्डार ग्रुप के साथ राज्य सरकार के ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा की. चर्चा का उद्देश्य ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के विपणन और ग्रुप के मूल्यवान इनपुट प्राप्त करना था, ताकि परियोजना में भाग लेने में उनकी रुचि बढ़े. एल्डार ग्रुप ने परियोजना की अवधारणा और विकास के लिए हरियाणा सरकार की दूरदर्शी सोच की सराहना की और परियोजना में निवेश करने के लिए गहरी दिलचस्पी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें- Adampur by election 2022: कुलदीप बिश्नोई ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तीफा दिया है: अभय चौटाला
एल्डार ग्रुप भारत में व्यापार करने के इच्छुक थे और हरियाणा की यह परियोजना उन्हें एक लॉन्चपैड प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने दुबई में डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में नांगल चौधरी में एकीकृत मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब परियोजना पर चर्चा की गई और ग्रुप से उनके सुझाव मांगे गए. दुबई पोर्ट्स अथॉरिटी और दुबई पोर्ट्स इंटरनेशनल के विलय के बाद 2005 में गठित डीपी वर्ल्ड दुनिया की अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक है. ये कार्गो लॉजिस्टिक्स, बंदरगाह टर्मिनल संचालन, समुद्री सेवाओं और मुक्त व्यापार क्षेत्रों में माहिर है. यह 70 मिलियन कंटेनरों को संभालती है जो सालाना लगभग 70,000 जहाजों द्वारा लाए जाते हैं. ये वैश्विक कंटेनर यातायात के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर है.