चंडीगढ़: कृषि कानूनों के विरोध में एक तरफ जहां किसान 22 दिन से दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं तो दूसरी तरफ हर वर्ग का किसानों को समर्थन मिल रहा है. किसानों का समर्थन करते हुए कई खिलाड़ी और सिनेमा जगत से जुड़े लोग अवॉर्ड वापस कर चुके हैं.
इसकी कड़ी में गुरुवार को इंटरनेशनल पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी मुकेश कुमार ने अपना अवॉर्ड राष्ट्रपति को वापस देने का फैसला किया है. मुकेश ने कहा कि वो केंद्र सरकार के किसान विरोधी इस रवैए से बहुत निराश हैं.
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करेंगे अवॉर्ड वापसी
मुकेश ने कहा कि किसान हमारे लिए अन्नदाता हैं, उनके साथ ऐसा बर्ताव ठीक नहीं है. किसान अपने हक के लिए ठंड में आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने भी किसानों को समर्थन देने के लिए अपना अवॉर्ड वापस करने का फैसला किया है.
राष्ट्रपति को रक्षा पदक अवॉर्ड लौटाएंगे खिलाड़ी मुकेश मुकेश कुमार को साल 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने जीवन रक्षा पदक और 20 हजार रुपये का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया था. ये अवॉर्ड उन्हें रेलवे ट्रैक पर एक बच्चे की जान बचाने के लिए दिया गया था. मुकेश ने अपने जीवन की परवाह किए बगैर उस बच्चे का जीवन बचाया था. उनके इस साहस के लिए ही उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया गया था.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना किसानों का हक, लेकिन सड़क जाम नहीं कर सकते
इस हादसे में उनका एक पैर भी चला गया था. इस दौरान उनके जीवन में कई उतर चढ़ाव आए. उनकी बहादुरी और हिम्मत को देखते हुए राष्ट्रपति ने उन्हें जीवन रक्षा पदक प्रदान किया. किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए मुकेश कुमार अपना जीवन रक्षा पदक और इनाम राशि, सर्टिफिकेट महामहिम राष्ट्रपति को वापस करने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. उन्होंने किसानों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार से आहात होकर ही ये कदम उठाया.