हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं करनाल से इनेलो उम्मीदवार धर्मवीर पाढ़ा?

इनेलो ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. करनाल से धर्मवीर पाढ़ा पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

करनाल से इनेलो उम्मीदवार धर्मवीर पा

By

Published : Apr 17, 2019, 5:24 PM IST

चंडीगढ़: पहले नगर निगम चुनाव और फिर जींद उपचुनाव हारने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल ने लोकसभा चुनाव के साथ वापसी करने के लिए नया दांव खेला है. इस बार इनेलो ने लोकसभा चुनाव के लिए नए चेहरों पर सियासी दांव खेला है.

6 में से 5 उम्मीदवार नए
इनेलो नेता अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इनेलो ने 6 योद्धाओं को चुनावी रण में उतार दिया है. सिरसा के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह रोडी को छोड़कर सभी नए चेहरे को मौका दिया गया है. वहीं, अम्बाला सीट से रामपाल वाल्मीकि, करनाल से धर्मबीर पाढा, सोनीपत से सुरेंद्र छिक्कार, हिसार से सुरेश कोथ और फरीदाबाद से महेंद्र सिंह चौहान को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है. इनेलो ने रोहतक, गुड़गांव, भिवानी और कुरुक्षेत्र लोकसभा के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

करनाल से धर्मवीर पाड़ा उम्मीदवार घोषित
इनेलो ने करनाल लोकसभा सीट से धर्मवीर पाढ़ा के नाम का ऐलान किया है. धर्मवीर पाढ़ा करनाल के पाढ़ा गांव के रहने वाले हैं. वो असंध हल्का से इनेलो का प्रतिनिधित्व करते हैं. पाढ़ा काफी सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. उनका पानीपत में बिजनेस भी है, इसके साथ ही वो खेती भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details