हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुकानदारों और मैनेजमेंट कमेटी के बीच विवाद पर HSGPC पूर्व अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की - HSGPC पूर्व अध्यक्ष

गुरुद्वारा नाडा साहिब के बाहर लगी दुकानों को लेकर बीते दिन विवाद हो गया. विवाद दुकानदारों और हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के बीच हुआ. मामले को लेकर हरियाणा एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचे (HSGPC Former headJagdish jhinda) और मामले पर कार्रवाई करने की मांग की.

HSGPC Former hjead Jagdish jhinda
दुकानदार और HSGPC के सदस्यों में विवाद

By

Published : Jan 3, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 5:29 PM IST

हरियाणा एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा

पंचकूला: हरियाणा एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब (Jagdish jhinda visit gurudwara shri nada sahib) पहुंचे. बता दें कि बीते सोमवार की रात गुरुद्वारा नाडा साहिब के बाहर लगी दुकानदारों और मैनेजमेंट कमेटी के बीच विवाद हो गया था. विवाद होने के बाद दुकानदारों से मिलने के लिए जगदीश झींडा नाडा साहिब (HSGPC Former head Jagdish jhinda) पहुंचे. एचएसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा ने इस पूरे मामले में तुरंत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि कई सालों से दुकानदार यहां पर दुकान चलाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं और नई बनी हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य इन्हें यहां से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि हरियाणा में नई हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है. एचएसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा ने कहा कि इसको लेकर अकाल तख्त साहिब में गया था.

गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

यह भी पढे़ं-HSGPC अध्यक्ष झींडा बोले, मेरी बीमारी का फायदा उठाकर दादूवाल बन गये थे प्रधान, 33 सदस्य मेरे साथ

उन्होंने कहा कि सरकार के बनाए गए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी हमारे हरियाणा की सिख संगत को मंजूर नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने संगत द्वारा बनाई गयी 41 सदस्यों की कमेटी की लिस्ट सौंपी है. जो हरियाणा सरकार ने नए सदस्य बनाए हैं वह हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara Management Committee) के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि हर जिले से लोगों से नाम लेकर अकाल तख्त के सेक्रेटरी को दी है और जल्द ही अकाल तख्त की जल्द मीटिंग बुलाकर किस कमेटी को परवान किया जाना है, उसका फैसला लिया जाएगा.

दुकानदार और HSGPC के सदस्यों में विवाद

एचएसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा ने आगे कहा कि सरकार अपनी कमेटी बनाकर अपने वर्करों के साथ मिलकर गुरुद्वारा के गुलकों पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गठित की गई 38 सदस्यों की कमेटी की भी नियत साफ हो गयी, वह गुरु घर की जमीनों पर कब्जा करना चाहते हैं. लंबे समय से दुकान चला रहे लोगों के साथ यहां पर सदस्यों के द्वारा गुंडागर्दी की गई. इस मामले को लेकर वह डीसी पंचकूला को मिलकर राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देंगे ताकि इस मामले में कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं. अभी हरियाणा के गुरुद्वारों का चार्ज हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पास नहीं आया है. हरियाणा के 52 गुरुद्वारों में से 47 गुरुद्वारों का शिरोमणि प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) के पास चार्ज है. हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को गुंडा बताया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो हरियाणा के सभी जिलों में सिख संगत जिला उपायुक्तों को ज्ञापन देगी. गुंडागर्दी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की गई.

Last Updated : Jan 3, 2023, 5:29 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details