चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिन के ब्रेक के बाद आज भारी भारिश (Heavy Rain Haryana) की संभावना है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Haryana) जारी किया है. वहीं 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Haryana) में मूसलाधार बारिश का अनुमान होता है. इस अलर्ट में चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.