चंडीगढ़:ग्रुप सी के 6400 पदों पर प्रदेशभर में भर्तियां जारी हैं. इन भर्तियों में खेल कोटे के तहत 3% आरक्षण दिया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं होने पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई है.
हरियाणा सरकार को HC की फटकार, ग्रुप-सी में खेल कोटे के तहत भर्ती न होने पर मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि आखिर क्यों ग्रुप सी की भर्तियों में खेल कोटे को नहीं जोड़ा गया है.
हरियाणा सरकार को HC की फटकार, ग्रुप सी में खेल कोटे के तहत भर्ती नहीं होने पर मांगा जवाब
हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट की फटकार
दरअसल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया कि सरकार की ओर से ग्रुप सी और डी की भर्ती में 3% खेल कोटे के आरक्षण का प्रावधान रखा गया है, लेकिन ग्रुप सी के 6400 पदों पर जो भर्ती की जा रही है. उसमें खेल कोटे के तहत भर्तियां नहीं हो रही हैं.
हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.