चंडीगढ़: मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अगले 5 दिनों के लिए जारी बुलेटिन के मुताबिक 19 अप्रैल को उत्तर हरियाणा के जिलों में तेज गरज चमक के साथ बारिश होगी. साथ ही चंडीगढ़, पंचकूला अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिलों में ओले गिरने की संभावना है. हलांकि पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि नहीं होगी लेकिन हल्की और मध्यम बारिश का असर सभी जिलों में देखने को मिलेगा.
हरियाणा में एक तरफ बारिश का मौसम है लेकिन दूसरी तरफ गर्मी का प्रकोप भी जारी है. तेज बारिश नहीं होने पर तोपहर के समय में लू चल रही है और भयानक उमस है. मंगलवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान नूंह जिले में 43.2 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 या फिर उसके ऊपर पहुंच गया है. नूंह के अलावा जींद में 42.1 डिग्री, हिसार में 41 डिग्री, अंबाला में 41.4 डिग्री और राजधानी चंडीगढ़ में 39.4 डिग्री सेल्सियम तापमान मंगलवार को रिकॉर्ड किया गया.