चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर (Haryana Weather Update) है. मौसम विभाग ने आज हरियाणा में बारिश (Rain In Haryana Today) की संभावना जताई है. आज हरियाणा के ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. जिससे की हरियाणा के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी. 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हरियाणा में हवाएं चल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मौसम विभाग ने पंचकूला और यमुनानगर में भारी भारिश की संभावना जताई है. हरियाणा के बाकी जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. बता दें कि रविवार को हिमाचल से लगते यमुना नगर के कुछ गांवों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिसके बाद इन इलाकों के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.