हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update 12 July: हरियाणा में आज से मानसून की फुहार, इन जिलों में हो सकती है जबरदस्त बारिश

हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर (Haryana Weather Update) है. मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश की भी संभावना जताई है.

Rain expected in Haryana today
Rain expected in Haryana today

By

Published : Jul 12, 2021, 7:14 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर (Haryana Weather Update) है. मौसम विभाग ने आज हरियाणा में बारिश (Rain In Haryana Today) की संभावना जताई है. आज हरियाणा के ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. जिससे की हरियाणा के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी. 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हरियाणा में हवाएं चल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मौसम विभाग ने पंचकूला और यमुनानगर में भारी भारिश की संभावना जताई है. हरियाणा के बाकी जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. बता दें कि रविवार को हिमाचल से लगते यमुना नगर के कुछ गांवों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिसके बाद इन इलाकों के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मौसम अपडेट: उत्तर से दाखिल हुआ मानसून, जानिए पूरे प्रदेश में कब तक होगी झमामझ बारिश

इस बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी. आज भी हरियाणा के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. किसानों के लिए ये बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी. क्योंकि किसानों को धान की फसल की रोपाई करनी है. बारिश होने से किसानों की पानी संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details