चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक (Business Advisory Committee meeting in Chandigarh) हुई. इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों पर अंतिम मुहर लगी. 17 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. ये शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 दिन का होगा. कैबिनेट की बैठक में 3 दिन के सत्र की बात की गई थी. जिसको बढ़ाकर अब 4 दिन का किया गया है.
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा पिछली बार कई सदस्यों को बोलने का मौका नहीं मिला. उसको देखते हुए इस बार बीसीए की बैठक में फैसला हुआ की 3 दिन के सत्र को 1 दिन और बढ़ाया जाए, ताकि सदन में सभी को बोलने का मौका मिले. विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2 साल से हम यही सुनते आ रहे हैं कि सरकार को घेरेंगे, लेकिन सरकार आंकड़ों के साथ सदन में जवाब देगी.