जांच के लिए चंडीगढ़ सेक्टर 26 के SHO को भेजी जूनियर कोच की शिकायत, खेल मंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप
हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए छेड़छाड़ का आरोप मामला अब तूल पकड़ने लगा है. प्रदेश में सियासी बयानबाजियां भी लगातार तेज हो रही है. शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत जांच के लिए एसएचओ (SHO will investigate matter) को सौंपी गई है.
खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) पर लगे छेड़छाड़ के आरोप की जांच के लिए सरकार ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है. ये कमेटी जांच के बाद जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों की रिटायर्ड जज से हो जांच- सुधा भारद्वाज
हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) पर लगे आरोपों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने 3 सदस्यी SIT का गठन किया है. वहीं हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने पूरे मामले की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है.
फरीदाबाद में नाबालिग लड़की से रेप मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी के चाचा को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद में 17 साल पहले नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ (minor rape case in Faridabad) दुष्कर्म किया गया था. इसमें आरोपी का साथ देने वाला उसका चाचा अब पुलिस गिरफ्त में है. आरोपी को (Police arrested accused) रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचेगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रेवाड़ी में साइबर ठगी, CISF जवान बनकर ठगों ने दो महिलाओं से ऐंठे 90 हजार रुपये
रेवाड़ी में CISF का जवान बनकर दो महिलाओं से ठगी का मामला (cyber fraud in rewari) सामने आया है. साइबर ठग ने पीड़िता को लालच देकर 90 हजार रुपयों में चपत लगा दी. पीड़िता ने इसकी शिकायत तुरंत साइबर थाना पुलिस को दी है.