हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में फैक्ट्री में आग, रेवाड़ी में बुजुर्ग दंपति के घर लूट, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news today
फरीदाबाद में रबड़ की फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Jul 4, 2022, 5:01 PM IST

Fire in factory in Faridabad: फरीदाबाद में रबड़ की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां बुझाने में लगीं

फरीदाबाद: थाना मुजेसर इलाके (Thana Mujesar Faridabad) में स्थित सेक्टर 24 में रबर कंपनी में भीषण आग लग (Fire in rubber factory in Faridabad) गई. आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया है.

रेवाड़ी में बुजुर्ग दंपति के घर नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, 7 तोला सोना और 5 हजार रुपये लेकर फरार

रेवाड़ी में बुजुर्ग दंपति के घर लूट की वारदात सामने आई है. यहां हथियारों से लैस बदमाशों ने लूट की वरदात को अंजाम दिया. बदमाश बुजुर्ग दंपति के पास से 7 तोला सोना और 5 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

गुरुग्राम में जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष कमेटी का प्रदर्शन, दीपेंद्र बोले- मामले को संज्ञान में ले सरकार

गुरुग्राम में कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (Rajya Sabha MP Deepender Hooda) मानेसर पहुंचे. जहां उन्होंने जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष कमेटी का समर्थन किया.

Gambling in Faridabad: सट्टा लगाते 13 आरोपी गिरफ्तार, ताश की दो गड्डी सहित दो लाख की नकदी बरामद

फरीदाबाद में पुलिस ने जुआ का सट्टा लगाने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (gambling in Faridabad) है. आरोपियों के पास दो गड्डी ताश की और दो लाख से अधिक नकद बरामद किया है.

राम रहीम असली या नकली: जज ने वकील को लगाई फटकार, 'फिल्मी बातें मत करो, कोर्ट ऐसे केस सुनने के लिए नहीं है'

राम रहीम को नकली बताने वाली याचिका को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High court) ने खारिज कर दिया है. पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के वकील को फटकार भी लगाई.

करनाल के नीलोखेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में गौवंश की मौत, पुलिस जांच में जुटी
करनाल के नीलोखेड़ी में गौवंश के मृत होने की खबर सामने आई (cow dead in karnal) है. मृत गोवंश में 5 गाय, 3 सांड और एक बछड़ा शामिल है. एक साथ इतने गौवंश की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में हरियाणा सरकरा की नई योजना, इन किसानों को होगा फायदा

प्रदेश सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक और अहम कमद उठाया (Haryana government new scheme) है. अब दलहन और तिलहन फसलों की खेती करने वाले किसानों को दोहरा लाभ मिल सकेगा.

Agniveer Army Recruitment: हिसार में 12 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, यहां करें पंजीकरण

अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में रैली (Army Agnipath Recruitment in Hisar) आयोजित की जाएगी. इस रैली (Army Bharti 2022) में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के युवा भाग ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

राम रहीम असली या नकली: हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई, डेरा समर्थकों ने दायर की है याचिका

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट आज डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के अनुयायियों द्वारा दायर की गई एक रिट याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में दावा किया गया है कि पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम का हाव भाव असली राम रहीम जैसा नहींं है.

जगाधरी पुलिस ने पकड़ा पशु मांस से भर कैंटर, जांच के लिए भेजे सैंपल

यमुनानगर की जगाधरी सदर थाना पुलिस (Jagadhri Sadar police station) ने पशु मांस से भरे एक कैंटर को काबू किया है. जिसमें 6 टन पशु मांस भरा हुआ था. गौ रक्षक दल की सूचना पर पुलिस ने कैंटर को पकड़ा है. फिलहाल मांस के सैंपल भरकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं पुलिस ने कैंटर सहित चालक को हिरासत में लिया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

...view details