हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नवजात की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, भिवानी नगर परिषद घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news today
Haryana top ten news today

By

Published : Mar 23, 2022, 9:07 PM IST

1. दो माह के नवजात की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, दोस्त के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
Bhiwani Crime News: तोशाम थाना पुलिस ने दो माह के बच्चे की हत्या के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे के पिता ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

2. भिवानी नगर परिषद घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार, दो दिन की पुलिस रिमांड

भिवानी नगर परिषद में घोटाले (Bhiwani Municipal Council Scam) में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.

3. 20 प्रतिशत तक बनी कॉलोनी होगी वैध, नहीं उजड़ेगा आशियाना- डिप्टी स्पीकर

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बुधवार (Deputy Speaker Ranbir Gangwa in Hisar) को विधानसभा बजट सत्र के बाद हिसार स्थित अपने रेस्ट हाउस पहुंचे. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में करीब 12 बैठकें बुलाई गई और सदन में 50 घंटे तक चर्चा हुई, जिसमें 15 अहम विधेयक पारित हुए.

4. शहीदी दिवस पर मंत्री देवेंद्र बबली ने नूंह में की करोड़ों की परियोजनाओं की घोषणा

शहीदी दिवस के अवसर पर पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र बबली (Minister Devendra Babli in Nuh) नूंह के गांधी ग्राम घासेड़ा पहुंचे. इस दौरान मंत्री देवेंद्र बबली ने नूंह जिले के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा की.

5. पानीपत: पार्क में हुड़दंग बाजी करने से रोकने पर की थी चौकीदार की हत्या, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

Panipat Crime News: पानीपत के देवीलाल पार्क में चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पार्क में हुड़दंग बाजी करने से रोकने पर आरोपियों ने चौकीदार की हत्या की थी.

6. पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा की पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के मामले में भिवानी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान मनीष पुत्र बृजमोहन निवासी जिला रोहतक के रूप में हुई है.

7. भिवानी नगर परिषद घोटाला: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

नगर परिषद में घोटाले (Bhiwani Municipal Council Scam) के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया. भिवानी नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए सामाजिक संगठनों ने नारेबाजी की.

8. हिसार: थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत, SHO समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल

जिले के बरवाला थाना में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत (hisar police villagers fight) हो गई. इस घटना में एसएचओ सुखजीत सिंह व तीन पुलिसकर्मी समेत कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. इसी बीच कुंभा गांव के बुजुर्ग ने जहर भी पी लिया इससे विवाद और भी गरमा गया.

9. हरियाणा में पेपर लीक मामला: सोनीपत STF ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार, एक रेलवे का कर्मचारी

हरियाणा में आयोजित होने वाली केंद्र और हरियाणा सरकार की परीक्षाओं में धांधली (haryana paper leak case) कर हजारों युवाओं को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले कई गैंग के सरगनाओं को सोनीपत एसटीएफ यूनिट गिरफ्तार कर चुकी है.

10. रोहतक पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस ने सैमाण गांव में हुए हत्याकांड व रंगदारी के एक मामले में वांटेड विकास उर्फ मटरी को गिरफ्तार (rohtak wanted gangster arrest) कर लिया है. उसके एक साथी को पहले पकड़ा गया और फिर उसी की मुखबरी पर मटरी की गिरफ्तारी हुई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details