1. हरियाणा: दो महीने में 100 गुना से तेज हुई कोरोना की रफ्तार, लगातार गिरता रहा रिकवरी रेट
हरियाणा में इस समय कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड स्तर पर फैल रहा है. रोजाना प्रदेश में दस हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं, लेकिन ये हालात महज दो महीने में ही बिगड़े हैं. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने प्रदेश में साल 2021 में कोरोना की रफ्तार को ट्रैक किया है. पढ़िए रिपोर्ट-
2. सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सोनीपत जिले में स्थिति भयावह होती जा रही है. यहां अस्पतालों में जगह ना मिलने के कारण बाहर ही बुजुर्ग तड़प रहे हैं तो वहीं श्मशान घाटों में शवों का ढेर लगा हुआ है.
3. पहले ही किया था सरकार को आगाह, आखिर दादरी के अस्पताल में हो ही गई अनहोनी
चरखी दादरी के सिविल अस्प्ताल में दिल्ली निवासी एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत की खबर सामने आई है. ईटीवी भारत ने दो दिन पहले इस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की कमी की खबर दिखाई थी, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन नहीं जागा, और आज यहां एक मरीज की मौत हो गई.
4. कोविड टीका : 18-44 साल के लोगों का पंजीकरण शुरू, एप में तकनीकी समस्याएं
कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन (कोविड-19 टीका) के लिए पंजीकरण अनिवार्य है. कोविड-19 टीका लगाने के लिए 18 साल से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया है. हालांकि, पंजीकरण के लिए तय किए गए तीन एप- कोविन, आरोग्य सेतु और उमंग एप में कई जगहों से तकनीकी समस्याओं की खबरें भी सामने आ रही है.
5. हरियाणा में कोरोना मरीजों को राहत, केंद्र सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन कोटा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है. हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया है.