हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Jul 9, 2020, 1:01 PM IST

1. सोनीपत शराब घोटाला: आरोपी सस्पेंड इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने लिखित में दिया जवाब

शराब घोटाले में आरोपी सस्पेंड इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने प्रशासनिक जांच में शामिल होकर लिखित जवाब दे दिया है. इंस्पेक्टर अरुण ने खुद को बेकसूर बताया है. सड़क हादसे में घायल होने के चलते वो पहले अपना जवाब नहीं दे सके थे. इंस्पेक्टर अरुण के मुताबिक उनके कार्यकाल में शराब अपने रिकॉर्ड में पूरी थी.

2. 'बीजेपी के साथ मिलकर बरोदा उपचुनाव लड़ेगी जेजेपी, उम्मीदवार के नाम पर चर्चा जारी'

कलायत में जननायक जनता पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला ने बरोदा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. अजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी और बीजेपी मिलकर बरोदा उपचुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टी मिलकर एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी. जिसपर अभी विचार चल रहा है.

3. सरकार आपसी मतभेदों की सरकार है, इसकी विदाई जल्द होगी: भूपेंद्र हुड्डा

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेसवार्ता के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने बरोदा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भी जमकर कटाक्ष किए.

4. अपना कुनबा संभाले कांग्रेस, अपने 30 विधायकों को साथ बैठाकर दिखाएं हुड्डा- दुष्यंत

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान 'निजी क्षेत्र में प्राइवेट नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी देने का प्रावधान हरियाणा में 2011 से लागू है' पर जवाब देते हुए उनसे सवाल पूछा है. दुष्यंत चौटाला ने सवाल किया कि अगर ये प्रावधान था तो कांग्रेस सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में चल रही फैक्ट्रियों में इस प्रावधान को क्यों लागू नहीं किया गया.

5. 'कबूतरबाजों' पर शिकंजा! हरियाणा सरकार ने जारी की वेरिफाइड ट्रैवल एजेंट्स की लिस्ट

हरियाणा में कबूतरबाजी और धोखाधड़ी के जरिए लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाले सरकार के निशाने पर आ गए हैं. अब हरियाणा सरकार की ओर से वेबसाइट पर ऐसे एजेंट की लिस्ट जारी की गई है जो वैध तरीके से लोगों को विदेश भेते हैं. इस बात की जानकारी कबूतरबाजी पर नकेल कसने के लिए गठित एसआईटी प्रमुख भारती अरोड़ा ने दी है.

6. सोनाली फोगाट ने फेसबुक पर भद्दे कमेंट्स करने वाले 24 लोगों के खिलाफ शिकायत की

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सोशल मीडिया पर उनके ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. सोनाली फोगाट ने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक पर कुछ लोग उनके खिलाफ आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट कर रहे हैं. जिस पर उन्होंने 24 लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. फोगाट ने पुलिस को फेसबुक के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध करवाए हैं.

7. हरियाणा में बुधवार को एक दिन में मिले रिकॉर्ड 691 नए संक्रमित मरीज

अनलॉक वन और टू में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 691 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रमित मरीजों की संख्या 18,690 हो गई है.

8. हिसार में साढ़े तीन लाख की आबादी पर मात्र 300 शौचालय

2 अक्टूबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी. जिसके बाद इसे व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन का रूप दिया गया, लेकिन छह सालों बाद भी हिसार शहर मे आबादी के हिसाब से सुलभ शौचालयों की संख्या काफी कम है.

9. वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से चंडीगढ़ लौटे 177 भारतीय नागरिक

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की मुहिम जारी है. बुधवार देर शाम गो एयर की एक और फ्लाइट चंडीगढ़ पहुंची. इस फ्लाइट में कुवैत से 177 भारतीयों को चंडीगढ़ लाया गया. इनमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लोग शामिल थे.

10. 'ग्रामीण जल एवं सीवरेज समितियों में महिलाओं की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत सुनिश्चित'

हरियाणा सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार निरंतर महिलाओं के उत्थान हेतु काम कर रही है. इसी दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए सरकार ने प्रदेश में गठित की जा रही ग्रामीण जल एवं सीवरेज समितियों में महिलाओं की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत सुनिश्चित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details