हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today

By

Published : Nov 30, 2020, 5:03 PM IST

1. फोन विवाद पर बोले अनिल विज- प्रशासन पर पंजाब सीएम का खत्म हो गया है नियंत्रण

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सीएम पर जुबाननी हमला बोला है. विज ने कैप्टन अमरिंदर के फोन न उठाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है कि क्या कैप्टन अमरिंदर का प्रशासन इतना नालायक हो चुका है कि एक मुख्यमंत्री का फोन आता है और वो आपको बताए नहीं?

2. सिंघु और टिकरी बॉर्डर के बाद किसान करेंगे बदरपुर बॉर्डर सील

सिंघु और टिकरी बॉर्डर के बाद अब भारतीय किसान यूनियन फरीदाबाद-दिल्ली बदरपुर बॉर्डर को सील करेंगे. सोमवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि फरीदाबाद और पलवल के किसान बदरपुर बॉर्डर बंद करेंगे.

3. किसानों के समर्थन में विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वो किसानों और सांगवान खाप के हजारों लोगों के साथ एक दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

4. अंबालाः पंजोखड़ा साहिब पहंचे अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे

बीजेपी के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को पहले सिरसा में डिप्टी सीएम के घर के सामने किसानों ने विरोध जताया तो अब अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज के सामने किसानों ने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की.

5. सिरसा: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी के बाहर किसानों ने की नारेबाजी

सिरसा से किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है. दिल्ली जाते समय किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कोठी के बाहर जमकर नारेबाजी की.

6. हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. हरियाणा की प्रत्येक सब्जी मंडी से 7 से 8 गाड़ियां किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली का कूच करेंगी. ये जानकारी हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने दी.

7. किसानों को बजरंग पूनिया का समर्थन, बोले- आंदोलन को राजनीति से बचाओ

किसान आंदोलन को पहलवान बजरंग पूनिया ने समर्थन किया है. उन्होंने लोगों को किसानों का साथ देने की अपील की है और ये राजनेताओं को नसीहत दी है कि अन्नदाता की लड़ाई को राजनीतिक रंग न दे.

8. करनाल: 1 हफ्ते बाद भी नहीं मिला मासूमों का सुराग, डीसी-एसपी ने लिया जायजा

करनाल में तीन बच्चों को नहर में फेंके जाने के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. बता दें कि कलयुगी पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को नहर में फेंक दिया था. इस मामले के एक हफ्ते बीत जाने के बाद आज डीसी और एसपी ने जायजा लिया.

9. फरीदाबाद: तेजाब पीकर महिला ने दी जान, प्रॉपर्टी डीलर से तंग आकर उठाया कदम

फरीदाबाद में एक महिला ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली है. महिला प्रॉपर्टी डीलर से काफी परेशान थी. वहीं पति का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर गांव का दबंग आदमी है.

10. पंचकूला के सुखदर्शनपुर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है गौशाला, 1200 गायों की रहने की होगी व्यवस्था

पंचकूला के सुखदर्शनपुर में एक गौशाला बनाई जा रही है जिसमें 1200 गायों की रहने की व्यवस्था होगी. ये गौशाला दो करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगी. इस गौशाला में गाीयों के खाने पीने और बाकी चीजों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details