हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP 10 NEWS TODAY 12 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 12, 2021, 7:00 PM IST

1.18 फरवरी को हिसार में होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे मुख्य अतिथि

हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा में किसानों की महापंचायत जारी है. हिसार में 18 फरवरी को एक बार फिर किसान महापंचायत कर रहे हैं. इस महापंचायत के मुख्य अतिथि राकेश टिकैत होंगे.

2. हरियाणवी निर्मल ताऊ देंगे बस अड्डों पर साफ सफाई का संदेश

हरियाणा में रोडवेज बस अड्डों पर निर्मल ताऊ की तैनाती की जायेगी. ये निर्मल ताऊ लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता का संदेश देंगे.

3. गली में फैली गंदगी से परेशान लड़की ने CM से ट्वीट कर पूछा, कैसे होगी मेरी शादी?

16 फरवरी को कामिनी की शादी होनी है. हर दुल्हन की तरह कामिनी खुश तो है, लेकिन एक चिंता है जो उसे खाए जा रही है. कामिनी को चिंता है कि उसकी बारात कैसे उसके घर तक पहुंच पाएगी.

4. बहादुरगढ़ में बोले राकेश टिकैत- पूरे देश के किसानों की संपत्ति हमारी

बुधवार को राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर चल रही उनकी संपत्ति की चर्चाओं को बड़े ही अलग अंदाज में खारिज कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंघु बॉर्डर हमेशा किसान आंदोलन का मुख्य ऑफिस रहेगा.

5. राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं, वो चीन के प्रवक्ता हैं- अनिल विज

अनिल विज ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वो लंबे समय से देश को अपमानित करने का और देश के सेनाओं के हौसले को कम करने का काम कर रहे हैं.

6. जब एक देश और एक सरकार है तो देश में दो मंडियों का प्रावधान क्यों- दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में कृषि कानूनों पर कहा कि सरकार एमएसपी से कम खरीद करने वालों के लिए कानूनी कार्रवाई का प्रावधान कियों नहीं करती है.

7. पानीपत में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आशा वर्कर की हुई मौत

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद पानीपत में एक आशा वर्कर की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही है.

8. सात साल पहले बेटे की हुई थी गड्ढे में गिरकर मौत, पिता ने छेड़ दिया 'गड्ढा रहित सड़क' अभियान

अंकित के पिता मनोज वाधवा अपने बेटे की मौत को भुला नहीं पाए हैं. वो अपने बेटे को इंसाफ दिलाना चाहते हैं. वो अपने बेटे की मौत के असली जिम्मेदारों को सजा दिलाना चाहते हैं. वो इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

9. गोहाना: भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा ने लगाई फांसी, हुई मौत

बताया जा रहा है जब छात्रा ने फांसी लगाई तो वो हॉस्टल के कमरे में अकेली थी. फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं लग पाया है, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

10. सर्वे: कोरोना के चलते 75 फीसदी छात्राएं मानसिक तनाव से गुजरी

रोहतक के किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में कोरोना काल में छात्रों पर पड़ने वाले प्रभाव पर सर्वेक्षण किया गया. जिसमें पता चला कि कोरोना काल के चलते 75 फीसदी छात्राएं मानसिक तनाव से गुजरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details