चंडीगढ़:हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (Haryana Olympic Association) का नए अध्यक्ष हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep singh) को बनाया गया है. पंचकूला के सेक्टर-3 में स्थित हरियाणा ओलंपिक भवन में रविवार को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के लिए मतदान किया गया था. मतदान प्रक्रिया में 38 खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी, 22 जिलों के डीसी और 5 बोर्ड के पदाधिकारी ने अपने वोट डेल थे.
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी मतदान किया था. मतदान प्रक्रिया में 60 लोगों ने मतदान किया. हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के लिए खेल मंत्री संदीप सिंह का एक ही नामांकन था. खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि एक अच्छी जीत है और मुख्य मकसद सरकार के साथ-साथ प्राइवेट एसोसिएशन फेडरेशन साथ मिलकर चलना चाहिए. जिससे खिलाड़ियों का भला होता है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि अगर सही फेडरेशन और एसोसिएशन है तो उससे खिलाड़ियों को फायदा होता है, ज्यादा टूर्नामेंट होते हैं. फेडरेशन ज्यादा टूर्नामेंट करा सकती है और खिलाड़ियों के लिए ज्यादा काम कर सकती है. हमारा मकसद खिलाड़ियों के लिए काम करना है. बता दें कि, रविवार को सेक्टर तीन स्थित ओलंपिक भवन में शाम 4 बजे मतदान हुआ और 5 बजे नतीजे आए. जिसमें खेल मंत्री संदीप सिंह को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया.