चंडीगढ़: कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा में अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरों की चर्चा हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. विज ने कहा कि किसी को भी हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. इससे पहले भी सरकार ने कांग्रेस के दो प्रदर्शनों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोक दिया था.
एक सवाल के जवाब में गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि ये परिवार देश में आग लगाना चाहता है. इनको जहां भी मौका मिलता है, ये पेट्रोल छिड़कने का काम करते हैं, लेकिन तीन कृषि कानूनों पर किसान भाजपा के साथ हैं. उन्हें पता चल गया है कि तीन कृषि कानूनों से उन्हें अपनी उपज को कहीं भी बेचने की आजादी मिली है.