चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. अगर बात शनिवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) की करें तो पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 426 नए कोरोना पॉजिटिव केस (new corona positive case) सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 5 हजार रह गई है. अभी हरियाणा में एक्टिव मरीज 5,186 हैं.
शनिवार को सबसे ज्यादा 40 मरीज हिसार से सामने आए हैं. इसके अलावा 36 मरीज सिरसा, 34 मरीज फतेहाबाद, 32 कुरुक्षेत्र, 28 पलवल, 20-20 मरीज अंबाला और करनाल से सामने आए हैं. अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां भी अब कोरोना कंट्रोल (gurugram corona active cases) होता दिखाई दे रहा है.
शनिवार को गुरुग्राम से 17 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 414 रह गई है. 24 घंटों में गुरुग्राम से 54 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है. शनिवार को पूरे प्रदेश से कुल 944 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 106 मरीज अकेले महेंद्रगढ़ से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 84 मरीज हिसार, 69 फतेहाबाद और 64 मरीज सिरसा में ठीक हुए हैं.