चंडीगढ़ः दिल्ली सरकार और नॉर्थ-साउथ-ईस्ट एमसीडी के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों में गर्मी की वजह से छुट्टियां बढ़ा दी हैं. गर्मी से बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में एक हफ्ते के लिए छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है. 8 जुलाई से सभी स्कूल खुलेंगे.
बढ़ती गर्मी को देख अब हरियाणा सरकार ने बढ़ाई छुट्टी, 8 जुलाई से खुलेंगे स्कूल
हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. गर्मी से बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक हफ्ते के लिए छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है.
हरियाणा सरकार ने बढ़ाई छुट्टी
बता दें कि दिल्ली सरकार ने रविवार को स्कूलों की छुट्टी को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया है. गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 8वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई हैं, जो सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर लागू है.
इसकी जानकारी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया कि 8वीं से ऊपर की कक्षाएं 1 जुलाई से निधारित समय पर शुरू हो जाएंगी.