हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने राजस्थान के शाहजहांपुर से मानेसर तक किसान ट्रैक्टर रैली को दी अनुमति

हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर धरने पर बैठे किसानों को शाहजहांपुर से मानेसर तक ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दे दी है. सुबह 10:15 पर हरियाणा सीमा में ट्रैक्टर प्रवेश करेंगे. किसान मानेसर में तिरंगे को सलामी देकर वापस शाहजहांपुर लौटेंगे.

haryana government tractor parade permission
हरियाणा सरकार ने राजस्थान के शाहजहांपुर से मानेसर तक किसान ट्रैक्टर रैली को दी अनुमति

By

Published : Jan 25, 2021, 5:49 PM IST

चंडीगढ़/अलवर.अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला लिया है. कई दौर की वार्ता के बाद हरियाणा सरकार से किसानों को शाहजहांपुर से मानेसर तक जाने की अनुमति मिली है. सुबह 10:15 पर हरियाणा सीमा में ट्रैक्टर प्रवेश करेंगे. उसके बाद 10 घंटे में वापस किसानों को लौट कर शाहजहांपुर बॉर्डर आना होगा.

ये भी पढ़ें:अंबाला: सैकड़ों की संख्या में नेशनल हाईवे से गुजर रहा है ट्रैक्टरों का काफिला, किसान परेड की पूरी तैयारी

अलवर, कोटपुतली, जयपुर, शाहजहांपुर, दौसा सहित आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शाहजहांपुर सीमा पर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, गुजरात व आसपास के कई राज्यों से भी बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. किसान नेताओं ने बताया कि सबसे पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली में अब तक शहीद हुए किसानों की झांकी होगी. इसके बाद 16 राज्यों की झांकी अलग-अलग ट्रैक्टरों में होगी. उसके पीछे हजारों की संख्या में ट्रैक्टर और दूसरे वाहन होंगे.

हरियाणा सरकार ने राजस्थान के शाहजहांपुर से मानेसर तक किसान ट्रैक्टर रैली को दी अनुमति

ये भी पढ़ें:ऐसे निकलेगी किसानों की ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड, हरियाणा से जाएंगे 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर

किसान नेताओं ने बताया कि सुबह 9 बजे शाहजहांपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रवाना होंगे. उसके बाद मानेसर में प्रशासन की तरफ से तिरंगा लगाया गया है. तिरंगे को सलामी देते हुए ट्रैक्टर वापस शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे. शाहजहांपुर से मानेसर जाने और फिर वापस आने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को 10 घंटे की अनुमति मिली है.

सुरक्षा के रहेंगे भारी इंतजाम

पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 5 आरएसी की कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा भिवाड़ी के सभी थानों से पुलिस बल मंगवाया गया है. साथ ही 750 राजस्थान पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.

क्या रहेगा किसानों का रूट

हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को सुबह 10:15 बजे से 10 घंटे की अनुमति दी गई है. ऐसे में किसान सुबह 9 बजे से शाहजहांपुर बॉर्डर से चलना शुरू करेंगे और मानेसर में जिस जगह पर तिरंगा लगाया गया है, वहां तिरंगे को सलामी देते हुए वापस शाहजहांपुर की तरफ हाईवे पर मुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: खापों की अगुवाई में ट्रैक्टरों के काफिले ने किया दिल्ली कूच, महिलाएं और बच्चे भी शामिल

स्वास्थ्य सेवा के रहेंगे इंतजाम

किसानों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक टीम सीमा पर तैनात की गई है. जो प्रतिदिन 100 से अधिक किसानों को दवाई और उनका इलाज करती है. 26 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए नर्सिंगकर्मी व डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मौके पर तीन से चार एंबुलेंस रहेगी. इसके अलावा डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के भी पर्याप्त इंतजाम रहेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा को 1500 ट्रैक्टर की अनुमति

हरियाणा सरकार की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा को 1500 ट्रैक्टर की अनुमति मिली है. हालांकि हरियाणा सीमा पर तीन से चार हजार ट्रैक्टर पहुंचने का दावा किया जा रहा है. लेकिन कितने ट्रैक्टर आते हैं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. एक ट्रैक्टर पर 3 लोगों को बैठने की अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details