चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना बम फूट गया है. पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 सौ पार जा रही है. बीते मंगलवार को प्रदेश में 550 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को ये आंकड़ा 560 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8832 हो गई है.
130 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 130 हो गई है. जिनमें बुधवार को 13 लोगों की मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज मौतों का आंकड़ा 10 पार जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में 12, मंगलवार को 18 और बुधवार को 13 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं प्रदेश में 37 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 14 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 51 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति कोरोना संक्रमित नए मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को 560 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में 228, गुरुग्राम में 180, सोनीपत में 37, हिसार में 19, करनाल में 16, यमुनानगर में 15, झज्जर में 9, कुरुक्षेंत्र में 5, अंबाला, फतेहाबाद और पानीपत में 4-4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4750 हो गई है.
प्रदेश में ठीक हुए 204 मरीज
बुधवार को प्रदेश में 204 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें 50 फरीदाबाद, गुरुग्राम 35, कैथल में 22, अंबाला 18, भिवानी 17, हिसार 15, फतेहाबाद 6, पंचकूला 6, नूंह 5 और महेंद्रगढ़ में 5 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित 8832 मरीजों में से 3952 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें काफी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिनको होम क्वारंटीन किया गया है.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े ये भी पढ़ें:- 1962 के युद्ध के सैनिक रामचंद्र का चीन को संदेश, बोले- रेजांगला पोस्ट को याद कर ले चीनी सेना
प्रदेश में अब तक 1 लाख 97 हजार 907 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 83 हजार 395 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 476 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 44.75% हो गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव रेट 4.59% हो गया है.