चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस ( haryana corona update) काफी कम हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों पर उतना फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.
अगर बात ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो सोमवार को हरियाणा से 1,246 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 118 मरीज सिरसा से सामने आए हैं. इसके अलावा 112 मरीज गुरुग्राम, 102 मरीज फरीदाबाद, 100 मरीज हिसार, 64 मरीज पंचकूला, 64 मरीज जींद, 60 मरीज पानीपत और 58 मरीज करनाल से सामने आए हैं. सामने आए इन नए मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों (haryana active cases) की संख्या 18,580 हो गई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा का कोरोना फ्री गांव: यहां रिश्तेदारों को भी आने की मनाही, 80 फीसदी लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन
वहीं अगर सोमवार को कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो 24 घंटे में पूरे प्रदेश से 3,671 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा मरीज 473 मरीज अकेले रेवाड़ी से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 400 मरीज हिसार से ठीक हुए हैं. वहीं गुरुग्राम से 305, 262 मरीज पानीपत से और 260 मरीज करनाल से डिस्चार्ज हुए हैं.
अगर बात सोमवार को कोरोना से हुई मौतों की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 82 मरीजों से दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा मौतें 10 हिसार में हुई हैं. इसके अलावा 9 मौतें गुरुग्राम और 7 मौतें भिवानी में हुई हैं.
हरियाणा के रिकवरी रेट में हुआ सुधार ये भी पढ़ें:Corona Vaccination: करनाल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू, लोगों में दिखा उत्साह
इसके अलावा हरियाणा में अब तक 90,50,306 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 95.86 फीसदी से बढ़कर 96.45 फीसदी पहुंच गया है.