हरियाणा

haryana

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 925 नए मामले आए सामने

By

Published : Apr 25, 2023, 10:02 PM IST

हरियाणा में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विंभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 925 नए मामले आए हैं, जबकि आज 2 लोगों की मौत हुई है. (Haryana Corona Update)

Haryana Corona Update
हरियाणा में कोरोना के मामले

चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ-साथ हरियाणा में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 925 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि आज प्रदेश में कोरोना से 2 लोगों की जान चली गई है. हिसार और करनाल में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हुई है.

हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 4900 के पार: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 9,863 सैंपल लिए गए, जिसमें से 925 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 4,988 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 10,73,798 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10,58,057 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना के कारण अब तक 10,730 लोगों की जान जा चुकी है.

हरियाणा में कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट में 10.40 प्रतिशत है. वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है. वहीं, आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में कोरोना मृत्यु दर 1.00 फीसदी है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना के मामले. (सौ.- स्वास्थ्य विभाग)

गुरुग्राम में सबसे अधिक 280 मामले: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज एक बार फिर से गुरुग्राम में सबसे अधिक 280 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रोहतक में 115 मामले, यमुनानगर में 94 मामले और पंचकूला में 92 नए मामले सामने आए हैं. झज्जर में 63 मामले, फरीदाबाद में 58 मामले, जींद में 51 मामले सामने आए हैं. वहीं, सिरसा में 33 मामले, अंबाला में 30 मामले, इसके अलावा हिसार और सोनीपत में 20-20 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश के 22 जिलों में से कैथल जिले में आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:Corona In India: 24 घंटे में दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा केस, संक्रमण दर 3.52 फीसदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details