हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: हरियाणा के 21 जिलों में 20 से कम नए मरीज, इन दो जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस

हरियाणा में तेजी से कोरोना के मामले घट रहे हैं. पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर से 228 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 21 जिले ऐसे हैं जहां 20 या फिर 20 से कम कोरोना मरीज मिले हैं.

haryana corona active case
हरियाणा के 21 जिलों में 20 से कम नए मरीज

By

Published : Jun 15, 2021, 9:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. अगर बात मंगलवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) की करें तो पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 228 नए मरीज मिले हैं, जबकि सोमवार को प्रदेश से 268 नए मरीज सामने आए थे.

प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या (Haryana Corona Active Cases) 3,703 रह गए हैं. मंगलवार को सबसे ज्यादा 33 मरीज पलवल से सामने आए हैं. इसके अलावा 20-20 मरीज पंचकूला और करनाल से मिले हैं. वहीं फरीदाबाद से 12 मरीज सामने आए हैं.

हरियाणा के 21 जिलों में 20 से कम नए मरीज

अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां भी अब कोरोना कंट्रोल (gurugram corona active cases) होता दिखाई दे रहा है. मंगलवार को गुरुग्राम से 12 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 332 रह गई है. 24 घंटों में गुरुग्राम से 33 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ कोरोना कर्फ्यू के बदले नियम, जानें किन नई चीजों में मिली छूट

बता दें कि हरियाणा में का पलवल जिला ही ऐसा है, जहां मंगलवार को 20 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. पलवल से मंगलवार को 33 नए मरीज सामने आए हैं. पलवल के अलावा सभी जिलों से 20 से कम नए मरीज सामने आए हैं, जबकि चरखी दादरी और झज्जर ऐसे जिले हैं जहां एक भी कोरोना मरीज मंगलवार को नहीं मिला है.

हरियाणा में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण

38 कोरोना मरीजों की मौत

मंगलवार को पूरे प्रदेश से कुल 564 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 63 मरीज सिरसा से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 5-5 मौतें पानीपत और भिवानी में हुई हैं. इसके अलावा ये भी बता दें कि हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) बढ़कर 98.33 फीसदी हो गया है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना के चलते भर्तियों की आयु सीमा में छूट मांग रहे छात्र संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details