चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस काफी कम हो रहे हैं. तेज गति से संक्रमण दर कम हो रही है और रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो रविवार को हरियाणा में कोरोना के 4,400 नए पॉजिटिव केस मिले. राहत की बात ये रही कि 9,480 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 47,993 से घटकर 42,816 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो रविवार को गुरुग्राम में कोरोना के 308 केस मिले. हिसार में 383, सोनीपत में 260, फरीदाबाद में 299, भिवानी में 494, महेंद्रगढ़ में 144 और करनाल में 199 संक्रमितों की पुष्टि हुई.