चंडीगढ़: हरियाणा CM मनोहर लाल ने राज्य के अंत्योदय परिवारों को एक ओर बड़े तोहफे का एलान किया है. सरकार ने PGT-TGT की भर्ती में अंत्योदय परिवारों को मेरिट में 50 प्रतिशत अंक देने का फैसला किया है. जिसके तहत अब 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को मेरिट में 50 वहीं 1.80 लाख तक आय वाले को मेरिट में 40 अंक (pgt tgt recruitment relaxation in merit) दिए जाएंगे. भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होगी.
मुख्यमंत्री ने महज 26 दिनों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 4,144 अध्यापकों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) की यह घोषणा राज्य में अंत्योदय परिवारों को सामाजिक व आर्थिक रूप से ऊपर उठाने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगी. इसके अंतर्गत हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पीजीटी-टीजीटी की भर्ती की जाएगी.
जिसमें उन अंत्योदय परिवारों को जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है, उनको 150 अंकों की मेरिट में 50 अंक तथा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है, उनको मेरिट में 40 अंक दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री की इस पहल (big announcement pgt tgt recruitment) से निश्चित रूप से प्रशिक्षित अध्यापकों को प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से दिए जा रहे वेतन के भेदभाव से भी निजात मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने स्वयं निगम के माध्यम से उम्मीदवारों को ‘डिप्लोएमेंट लेटर’ देने की पेशकश की. मोबाइल पर इस संबंध में आए एसएमएस को देखकर उम्मीदवार भी आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सके. इस प्रकार अनुबंध आधार पर नौकरी देने की पेशकश पर अध्यापकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा मानव संसाधन विभाग द्वारा डाटा अनुमोदित करने के बाद निगम भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है.
पहले चरण में 2,075 पीजीटी व टीजीटी की भर्ती के समय दिए गए डिप्लॉयमेंट लेटर के दौरान कुछ तकनीकी खामियां रही थी, जिन्हें अब दुरुस्त कर दिया गया है. अब तक आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत एजेंसियों के माध्यम से अनुबंध आधार पर पहले से लगे लगभग 90 हजार से अधिक कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से समायोजित किया जा चुका है. इसी प्रकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में डायल 112 वाहन के लिए 1500 ड्राइवरों के पद भरने की मंजूरी पर कार्य कर रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.