हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

166 पद पर HCS का रिजल्ट घोषित, साक्षात्कार के लिए बुलाए तीन गुना परीक्षार्थी

हरियाणा में एचसीएस के 166 पदों के लिए हुए टेस्‍ट का रिजल्‍ट घोषित हो गया है. साक्षात्‍कार के लिए पद से तीन गुना अधिक परीक्षार्थियों को बुलाया गया है.

haryana civil services result out

By

Published : Oct 30, 2019, 11:44 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सिविल सर्विस के 166 पदों के लिए 16 से 22 अगस्त तक हुई फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 48 एचसीएस और एलाइड सर्विस के 118 पदों के लिए तीन गुना युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया है.

बड़े पैमाने पर हरियाणा में भर्तियां
हरियाणा में यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर अफसर रैंक की भर्ती होनी है. 31 मार्च को हुई प्रारंभिक परीक्षा में करीब एक लाख 33 हजार युवाओं ने भाग लिया था, जिनमें से 2211 मुख्य परीक्षा में बैठे. जनरल कैटेगरी के 104, अनुसूचित जाति के 33 और पिछड़ा वर्ग-ए और पिछड़ा वर्ग-बी के 29 पद हैं.

पंचकूला में होगा दस्तावेजों का सत्यापन
इन पदों पर एचसीएस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें से सात पदों पर भूतपूर्व सैनिक, छह पर दिव्यांग और पांच पदों पर खिलाडिय़ों की नियुक्तियां की जाएंगी. पंचकूला स्थित आयोग के कार्यालय में छह से सात नवंबर तक चयनित युवाओं के दस्तावेजों का सत्यापन होगा, जबकि 11 से 15 तक मौखिक परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा की जनता का अनादर कर सरकार बनाई है- सैलजा

इन पदों पर होंगी भर्तियां

पद का नाम संख्या
एचसीएस 48
असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर 44
बीडीपीओ 19
तहसीलदार 18
ईटीओ 11
डीएसपी 7
असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी 7
डीएफएसओ 4
असिस्टेंट एंप्लायमेंट ऑफिसर 5
ट्रैफिक मैनेजर 2
डीएफएससी 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details