गोवा/ चंडीगढ़: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस ने आज सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि गोवा पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. केस में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
इससे पहले शनिवार को गोवा पुलिस ने दो सोनाली फोगाट की मौत मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. गोवा पुलिस के मुताबिक कर्लीज बीच शैक (curlies beach shack) रेस्टोरेंट के मालिक और दत्तप्रसाद गांवकर नाम के एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
Curlies Beach Shack वही रेस्टोरेंट है जिसमें सोनाली फोगाट और उनका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सोमवार की रात को गए थे. पुलिस के मुताबिक सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली फोगाट को पेय पदार्थ में कोई कैमिकल मिलाकर दिया था. गोवा आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया था कि दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गोवा पुलिस ने दत्तप्रसाद गांवकर नाम के एक संदिग्ध ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसने ही सुखविंदर सिंह को ड्रग सप्लाई किया था, जो सोनाली फोगाट को दिया गया था. गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान औऱ सुखविंदर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. क्लब मालिक और ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी ( है. अब गोवा पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अहम खुलासे कर सकती है.
सोनाली को दिया गया नशीला पदार्थ- बता दें कि शुक्रवार को गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर अपडेट (Sonali Phogat Murder Update) को लेकर एक प्रेस कान्फ्रेंस की थी. पुलिस के मुताबिक सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने पानी में ‘नशीला पदार्थ’ मिलाया था और 22 और 23 अगस्त की रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान उन्होंने फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद सोनाली फोगाट को एक और बार ये पेय पदार्थ पिलाया गया और सोनाली अपने होश हवाश खो बैठी. सोनाली को संभालते हुए सुबह करीब 4.30 सोनाली को दोनों आरोपी वॉशरूम ले जाते हैं, जहां वो करीब 2 घंटे रहते हैं पुलिस ने कहा कि दोनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
सामने आया सीसीटीवी फुटेज- सोनाली फोगाट की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज (sonlai phogat cctv footage) सामने आया है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट को लगभग बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति उठाकर ले जा रहा है. इस वीडियो में सोनाली कम कपड़ों में नजर आ रही हैं. वो खुद अपने पैरों पर ठीक से खड़े होने की हालत में नहीं हैं. थोड़ा आगे जाकर सोनाली फर्श पर गिर जाती हैं. जो व्यक्ति उनके साथ है वो उन्हें पूरी तरह उठा नहीं पा रहा है. वीडियो में आस पास कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सोनाली को नाइट क्लब में पार्टी के दौरान सुधीर सांगवान और सुखविंदर कुछ पिलाते हुए सीसीटीवी में दिख रहे हैं. ये वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है.
मंगलवार को गोवा के अंजुना में स्थित एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत हुई थी. शुरुआत में बताया जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौर पड़ने से हुई है. जिसके बाद परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप लगाए (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) थे. इसके अलावा एक अन्य शख्स सुखविंदर का भी नाम आया. बताया गया कि सोनाली फोगाट इन्हीं दोनों लोगों के साथ गोवा गई थीं. परिवारवालों की सहमति के बाद तीसरी बार सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम (Sonali Phogat post mortem) हुआ. फिलहाल मामले में दोनों आरोपियों सुधीर और सुखविंदर को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.