हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर हरियाणा सरकार ने यूपी का फॉर्मुला अपनाया तो ये 4 जिले हो सकते हैं सील

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 15 जिलों के कोरोना प्रभावित इलाकों को सील करने का फैसला किया है. यूपी सरकार के इस फैसले को अगर हरियाणा सरकार ने अपनाया तो 4 ऐसे जिले हैं जिन्हें हरियाणा सरकार सील कर सकती है, विस्तार से पढ़ें रिपोर्ट

four districts of haryana can be seal on uttar pardesh formula
हरियाणा में हॉट स्पॉट जिले

By

Published : Apr 9, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 9:02 PM IST

चंडीगढ़: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के अत्यधिक कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों को 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं. सील बंदी उन जिलों में की गई है जहां कोविड-19 संक्रमण के छह या उससे अधिक मामले सामने आए हैं. योगी सरकार के इस फैसले का सोशल मीडिया पर सही कदम बताया जा रहा है, ऐसे में अगर यूपी के बाद हरियाणा ने भी इस फैसले को लागू कर दिया तो चार जिलों को सील कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश ने जिन जिलों में अब तक छह से ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के प्रभावित इलाकों को किया सील

हरियाणा में मुख्य रूप से चार जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण देखने को मिला है. पलवल और नूंह जिलों में निजामुद्दीन मरकज से लोटे जमातियों की वजह से अचानक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी. 9 अप्रैल तक हरियाणा के नूंह में अब तक सबसे ज्यादा 38 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं गुरुग्राम में भी 32, पलवल और फरीदाबाद जिले में 28-28 मरीज कोरोना संक्रमित मिले.

ये हैं हरियाणा के इन चार जिलों से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

नूंह के 36 गांव कंटेनमेंट घोषित- उपायुक्त नूंह

उपायुक्त पंकज यादव ने बताया- स्वास्थ्य विभाग किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिला स्तर पर सभी मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना- 19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. मंगलवार(7 अप्रैल) शाम तक हमारे जिले में 37 केस सामने आ चुके हैं. इनमें एक ड्राइवर यहीं का है, बाकी सभी बाहर के केस हैं. ऐसे 36 गांव हैं जिनमें डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. इन गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.'

नूंह में लगातार मामले सामन आने के बाद अब लोग घरों से निकलने में परहेज करने लगे हैं

पलवल में 600 से ज्यादा लोग निगरानी में

पलवल जिला मेवात इलाके में ही आता है. जिले के एसएमओ डॉ. अजय माम ने मुताबिक '600 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. लोग इस बीमारी को हल्के में ना लें. पलवल नूंह के बाद प्रदेश का दूसरा जिला है जिला बन गया है जहां सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. पलवल पुलिस ने 89 जमातियों को पकड़ा था. विभाग ने इनकी कोरोना जांच करवाई तो पहले तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और फिर बाद में एक के बाद एक मामले बढ़ते गए.

पुलिस प्रशासन ने पलवल के सभी इलाकों को सील कर दिया है.

हथीन के 9 गांव कंटेनमेंट और 27 गांव बफर जोन घोषित

पलवल जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हथीन क्षेत्र के 9 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इन गावों के साथ लगते 27 गांव बफर जोन घोषित किए गए हैं. कंटेनमेंट और बफर जोन में आने वाले सभी गांवों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. कंटेनमेंट एरिया के गांवों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है.

ये पढ़ें-लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर

Last Updated : Apr 10, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details