1 दिसंबर को लगभग 6 घंटे चली बातचीत के बाद आज भी सरकार और किसानों के बीच लगभग 7:30 घंटे तक बातचीत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका और 5 दिसबंर को अगली मीटिंग के लिए 2 बजे का वक्त रख दिया गया.
मीटिंग के बाद कृषि मंत्री ने क्या कहा ?
किसानों के साथ लंबी बातचीत के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई है और सरकार खुले मन से बात कर रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर बिंदुओं पर किसानों के साथ सहमति बनी है. सरकार APMC को सशक्त बनाने पर भी विचार करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए क्योंकि दिल्ली के लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. हालांकि कृषि मंत्री ने माना कि किसानों से आंदोलन खत्म करने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. कृषि मंत्री ने पहले की तरह आज भी किसानों को भरोसा दिलाया कि एमएसपी जारी है और आगे भी जारी रहेगी.
गुरनाम चढ़ूनी ने क्या कहा ?
सरकार के साथ मीटिंग के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई बात बन पाएगी क्योंकि हमारी मांग है कि ये तीन नए कानून वापस लिए जाएं और एमएसपी पर कानून लाया जाये जो सरकार ने मानना नहीं है. और जब तक ये तीनों कानून वापस नहीं होंगे तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे. बाकी किसान भी अड़े हैं कि हमें संशोधन नहीं चाहिए बल्कि ये तीनों कानून रद्द होने चाहिए.
किसानों ने सरकार कौ सौंपा 10 पेज का ड्राफ्ट
किसानों ने आज सरकार के सामने अपनी आपत्तियों का 10 पेज का ड्राफ्ट रखा जिसमें बिंदवार बताया गया था कि उन्हें किस प्वाइंट से दिक्कत है और क्यों है, साथ ही उसकी जगह किसान क्या चाहते हैं. जिनमें से मुख्य बिंदु थे-:
⦁ तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं
⦁ वायु प्रदूषण के कानून में बदलाव वापस हो
⦁ बिजली बिल के कानून में जो बदलाव किया गया है, वो गलत है
⦁ एमएसपी पर लिखित में सरकार भरोसा दे
⦁ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर किसानों को ऐतराज है
किसानों ने सरकार का खाना ठुकराया
सरकार और किसानों के बीच चल रही बातचीत में लंच का समय हुआ तो सरकार ने किसानों के लिए भी खाने का इंतजाम किया गया. लेकिन किसानों ने सरकार का खाने से इनकार कर दिया और उन्होंने अपने साथ लाया हुआ खाना खाया.
जेजेपी खुलकर किसानों के समर्थन में आई
हरियाणा में बीजेपी सरकार की सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी अब खुलकर किसानों के मुद्दे पर बोल रही है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दिल्ली कूच के वक्त हरियाणा में जिन किसानों पर भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं वो रद्द होने चाहिए. इसके लिए हम गृह मंत्री से भी बात करेंगे और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात करेंगे.
प्रकाश सिंह बादल ने सम्मान लौटाया