हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा खत, की ये अपील

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खत लिखकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर लगने वाले जीएसटी को हटाने की अपील की है. दुष्यंत चौटाला ने ये खत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा है.

dushyant chautala letter nirmala sitharaman
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, की ये अपील

By

Published : May 2, 2021, 9:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र सिखा है. पत्र के जरिए डिप्टी सीएम ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर लगने वाले जीएसटी को हटाने का निवेदन किया है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को GST फ्री करने से लाखों लोगों को सुलभ उपचार मिल पाएगा. उन्होंने लिखा कि जैसा की सभी को पता है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घरेलू स्तर पर नहीं बनते हैं. इन्हें बाहर से एक्सपोर्ट किया जाता है और जीएसटी लगने की वजह से इनके दाम काफी बढ़ जाते हैं. अगर इनपर लगने वाले जीएसटी को हटा दिया जाए तो लाखों लोगों का इलाज सही ढंग से किया जा सकता है.

डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में कोरोना ने तोड़े अबतक के सभी रिकॉर्ड, 860 नए केस और 7 मरीजों की मौत

बता दें कि हरियाणा सहित देश में ऑक्सीजन की डिमांड अचानक से बढ़ गई है. कोरोना मरीजों को इलाज के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में दुष्यंत चौटाला ने पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री सीतारणम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जीएसटी से हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details