चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala at DefExpo 22) ने कहा कि वैसे तो भारत की सेनाओं ने हमेशा ही अपनी क्षमता साबित की है फिर भी बदलते तकनीकी युग को देखते हुए हमारी सेना को आधुनिक हथियारों की जरूरत है. उन्होंने मेक इन इंडिया नीति के तहत देश की कंपनियों द्वारा बनाए गए आधुनिक हथियारों को देखने के बाद कहा कि अब भारत दुश्मन देशों के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा का सेना में हमेशा से ही विशेष योगदान रहा है. स्वतंत्रता संग्राम में क्षेत्रफल व जनसंख्या की दृष्टि से छोटा राज्य होते हुए भी हरियाणा की अविस्मरणीय भूमिका रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब हरियाणा देश के लिए आधुनिक हथियार बनाने में योगदान देने को भी तैयार है और इस क्षेत्र की कम्पनियों को हरियाणा में निवेश करने पर विशेष रियायतें दी जाएंगी.