हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10 नवंबर से पहले हुई फसल खरीद की होगी दिवाली से पहले पेमेंट- दुष्यंत चौटाला

दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि जिन लोगों की 10 तारीख से पहले खरीद हो चुकी है उनकी पेमेंट दीपावली से पहले कर दी जायेगी.

deputy chief minister dushyant chautala said that payment for crop purchase before deepawali
10 तारीख से पहले हुई फसल खरीद की होगी दिवाली से पहले पेमेंट

By

Published : Nov 12, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 6:06 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की मंडियों में धान खरीद लगातार जारी है. फसल खरीद को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से 4 नवंबर को समीक्षा बैठक ली गई थी. जिसमें कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को किसानों की दिवाली से पहले फसलों की पेमेंट करने के आदेश जारी किए थे. वहीं गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ने भी उनकी बात को दोहराया है उन्होंने कहा कि 10 तारीख से पहले जिनकी खरीद हो चुकी है उनकी पेमेंट दीपावली से पहले हो जाएगी.

दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन 7 दिन प्रोसिंग का समय लगता है. दुष्यंत ने कहा आज भी खरीद हो रही है, जिन लोगों की 10 तारीख से पहले खरीद हो चुकी है उनकी पेमेंट दीपावली से पहले पहुचां दी जाएगी.

उपमुख्यमंत्री बोले- 10 तारीख से पहले हुई फसल खरीद की होगी दिवाली से पहले पेमेंट, देखिए वीडियो

सीएम ने दिए थे 7 दिन में पेमेंट के आदेश

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से पहले ही खरीद के बाद 7 दिनों में पेमेंट का करने के आदेश जारी है. वहीं 4 नवंबर को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खरीफ फसलों की खरीद में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसान को भुगतान सात दिनों की निर्धारित अवधि में हर हाल में करना है. जिसके बाद खरीद एजेंसी, आढ़तियों और बैंकर्स की तरफ से भुगतान में किसी प्रकार का विलम्ब कतई बर्दाश्त नहीं होगा. सीएण ने कहा कि 'जे फार्म और आई फार्म' का मिलान खरीद प्रक्रिया का आंतरिक मामला है. उनका मिलान बाद में किया जा सकता है, लेकिन किसान का भुगतान सबसे पहले होना जरूरी है.

उन्होंने ये भी कहा कि 15 अक्तूबर से पहले का जितना भी भुगतान लम्बित है, उसे तत्काल जारी किया जाए. जिन किसानों को टोकन 14 नवम्बर को दीपावली के दिन जारी किए जा चुके हैं, उनकी वैधता 16, 17 और 18 नवम्बर तक बनी रहनी चाहिए, किसानों को नए सिरे से टोकन देने की जरूरत नहीं होगी.

ये पढ़ें-दीपावली से पहले मिलेगी किसानों को फसल की बकाया पेमेंट, सीएम ने दिए निर्देश

Last Updated : Nov 12, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details