चंडीगढ़:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर बरोदा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की हार और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम निजी खरीद के विरोध में नहीं हैं पर सरकार एमएसपी निर्धारण का भी कानून लेकर आये.
जेजेपी भी कांग्रेस की जीत का कारण बनी
बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के कई कारण बने हैं. कृषि कानून, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं पर बढ़ता अपराध समेत कई मुद्दे थे. जेजेपी भी हमारी जीत का एक बड़ा कारण बनी है. जेजेपी ने जनता के साथ धोखा देकर जो सरकार को समर्थन दिया था उसका जवाब मतदाता ने दिया. जेजेपी के स्टैंड को नकारते हुए लोगों ने वोट की चोट सरकार को दी है.
13 दिसंबर को गोहाना में करेंगे धन्यवाद रैली
उन्होंने कहा कि बरोदा के लोगों का हम धन्यवाद करते हैं, और आगामी 13 दिसंबर को बरोदा की जीत के लिए कांग्रेस गोहाना में धन्यवाद रैली करेगी. हमारा मुकाबला एक बड़े गठबंधन से था, पैसा पार्टी से, सिलेंडर बाटने वालों से, डराने धमकाने वालों के खिलाफ था फिर भी जनता ने हमारा साथ दिया. बरोदा के नतीजे आने के बाद ही सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है.