चंडीगढ़: मौली जागरा क्षेत्र के रहने वाली एक दंपत्ति ने चंडीगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दंपत्ति की मानें तो पुलिसकर्मी ना सिर्फ गैरकानूनी तरीके से उनके घर में घुसे बल्कि उनके साथ मारपीट भी की और पीड़ित पति को अपने साथ थाने भी ले गए.
क्लिक कर सुनें दंपत्ति ने चंडीगढ़ पुलिस पर क्या आरोप लगाए? पीड़ित ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ मौली जागरा के एक मकान में किराए पर रहता है. उसी मकान के टॉप फ्लोर पर रामखेर नाम का व्यक्ति भी रहता है. 5 जून को वो जब काम पर गया था तो रामखेर ने घर में अकेली उसकी पत्नी को अपशब्द कहे. जब वो काम से घर लौटा तो उसकी पत्नी ने उसे सारी बात बताई.
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद जब उसने रामखेर से इस बारे में बात करनी चाही तो रामखेर और उसके परिवार ने दोबारा से घर में घुसकर उसकी, उसकी पत्नी और बच्चों की पिटाई. इसके बाद रामखेर तुरंत मौली जागरा चौकी चला गया और वहां से कुछ पुलिसकर्मियों को अपने साथ लेकर आ गया और फिर रामखेर ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसके परिवार की दोबारा से पिटाई की.
ये भी पढ़िए: भिवानी:फाइनेंसर्स के दबाव में आकर बुक सेलर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
पीड़ित ने कहा कि इसके बाद पुलिसकर्मी उसे पकड़कर पुलिस चौकी ले गए. जब उसकी पत्नी और पड़ोसी उसे छुड़वाने के लिए चौकी गए तब पुलिसकर्मियों ने उससे एक खाली कागज पर दस्तखत करवा लिए. पीड़ित का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी लगातार उनके घर आकर उन्हें धमका रहा है, वो इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.