चंडीगढ़: शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है, कई दिनों के बाद अब सिटी में कोरोना के केस घटने लगे हैं. पिछले करीब 10 दिनों से नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है जिसके बाद प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है.
सलाहकार मनोज परीदा ने चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि लोगों ने हर तरह से प्रशासन का सहयोग किया है जिसका नतीजा है कि अब चंडीगढ़ में कोरोना के किस कम होने लगे हैं और इसके लिए वो चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें:महामारी से पीड़ित बीपीएल परिवारों का मुफ्त इलाज कराएगी हरियाणा सरकार