चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Updates) सुधर रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव दिख रहा है. वीरवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में (corona cases in haryana) प्रदेशभर से 14 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 113 हो गई है. वीरवार को हरियाणा के 2 जिलों से नए केस मिले हैं.
सबसे ज्यादा 13 मरीज गुरुग्राम (gurugram New Corona Cases) से सामने आए हैं. इसके अलावा 1 पंचकूला से सामने आया है. प्रदेश में कुल 20 जिले ऐसे हैं, जहां वीरवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला. वीरवार को साइबर सिटी में 13 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 18 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 80 है.
वहीं वीरवार को प्रदेशभर से 24 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. यहां ये भी बता दें कि हरियाणा के 11 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. हिसार, सोनीपत, अंबाला, भिवानी, जींद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, पलवल, चरखी दादरी और नूंह जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक मरीज की मौत भी हुई है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10,052 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Inspirational story: बेसहारा बच्चों के लिए कुछ करने की चाहत में बन गईं कर्मचारी से अधिकारी, जानें रितु राठी की प्रेरणादायक कहानी
इसके अलावा हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 33 लाख 60 हजार 127 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.68 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 2 करोड़ 73 लाख 17 हजार 915 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वीरवार को पहली डोज 44 हजार 337 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 86 हजार 521 लोगों को लगी है.