हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस में टिकट की जंग, गुरुग्राम पर अजय यादव, फरीदाबाद पर करण दलाल ने ठोंका दावा

स्क्रीनिंग कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में उम्मीदवारों के लेकर मंथन कर रही है. अलग-अलग सीटों के लिए प्रत्याशियों पर विचार जारी है. ऐसे में देखना होगा कि हाथ के पंजे के निशान के साथ हरियाणा में कौन-कौन ताल ठोंकता है ?

कैप्टन अजय यादव और करण दलाल (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 9, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 4:53 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग चल रही है. मीटिंग में अभी तक गुरुग्राम की लोकसभा सीट पर फीडबैक की कार्रवाई पूरी हुई है. इस दौरान प्रदेश के पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट को लेकर दावेदारी पेश की और खुद को बीजेपी के कैंडिडेट राव इंद्रजीत के मुकाबले का उम्मीदवार बताया. कैप्टन अजय यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह बड़े उम्मीदवार हैं और वो ही उनको हरा सकते हैं.

गुरुग्राम के बाद अब फरीदाबाद लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा हो रही है. फरीदाबाद सीट से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए पार्टी के चार बड़े नेताओं ने अपनी दावेदारी के पेशकश की है. दावेदारी कर रहे विधायक करण दलाल, विधायक ललित नागर और कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना बैठक में पहुंचे हैं. वहीं होडल से विधायक उदयभान भी मीटिंग में मौजूद हैं.

कैप्टन अजय यादव, पूर्व बिजली मंत्री

राव इंद्रजीत को मैं ही हरा सकता हूं- अजय यादव
अजय यादव 5 बार हरियाणा विधानसभा के सदस्य बने हैं. पार्टी में अजय यादव ने काफी तरह की जिम्मेदारियां संभाली हैं. जैसे की कांग्रेस विधायक दल के उप नेता रह चुके हैं. पार्टी के लिए हरियाणा प्रदेश किसान के सचिव के रूप में कार्य किया है. सामाजिक कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुके हैं. साथ ही राज्सथान, हिमाचल प्रदेश, प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य पर्यवेक्षक भी रह चुके हैं.

फरीदाबाद सीट के चार बड़े दावेदार

  1. करण दलाल पलवल लोकसभा सीट से विधायक है और प्रदेश की हुड्डा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं.
  2. ललित नागर फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा सीट से विधायक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास माने जाते हैं.
  3. अवतार सिंह भड़ाना का नाम भी फरीदाबाद सीट से चर्चा में बना हुआ है. बता दें कि भड़ाना की राजनीतिक पृष्ठभूमी में कई पार्टियों का साथ रहा है. 1991 में अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस की टिकट से पहली बार सांसद बने थे. उसके बाद 1998 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट न मिलने पर समाजवादी जनता पार्टी की टिकट पर बीजेपी के रामचंद्र बैंदा से चुनाव हारे. भड़ाना ने 2015 में इनेलो छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. 2016 में अवतार भड़ाना इनेलो छोड़ बीजेपी में शामिल हुए. अब कुछ दिनों पहले ही बीजेपी छोड़कर अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
  4. उदयभान प्रदेश की होडल सीट से विधायक हैं. बता दें कि उदयभान 2014 में इनेलो के जगदीश नायर को 11680 वोटों से हराकर विधायक बने थे.
Last Updated : Apr 9, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details